अचंभित!

एक जरा सी मिट्टी गीली थी।

एक बीज कहीं पर भीग गया।

हुआ अंकुरण, पत्ती निकली।

और आसमान में फ़ैल गया।

फिर एक के कैसे, हुए हजार।

ये दुनिया क्यों न अचंभित हैं?

Read More

उच्चतर आयाम!

जब ए-आई दौडेगा

और तू स्थिर होगा!

तब दूर क्षितिज पर

मेरा उदय होगा!

Read More

भारत को चुनना होगा अपना भविष्य- शिक्षा नीति का पुनर्निर्माण!

आज भारत एक ऐसे स्थान पर है जहां उसे अपनी शिक्षा व्यवस्था के पुनर्निर्माण की जरूरत है। भारत की हंसती-खेलती शिक्षा व्यवस्था जिसने सैकड़ो ऋषियों और योद्धाओं को गढ़ा। एसी शिक्षा व्यवस्था जिसने भारत के चरित्र को बुना। उस शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करके जो नुकसान गोरों ने किया था आज हम उसकी भरपाई कर सकते हैं। आज हमें लिपिकों की नहीं योद्धाओं की जरूरत है। योद्धा जो बेखौफ आगे बढ़ सकें। योद्धा जो नये भारत को गढ़ सकें। भारत आज घुटनों पर नहीं है। वह अपने अच्छे-बुरे का फैसला खुद कर सकता है। बस भारत के नेताओं को ये चुनना होगा कि वो भारत को किस राह पर ले जाना चाहते हैं। एक राह है दबे-कुचले इतिहास की। एक राह है चुनौती की, प्रकाश की। चुनाव आपका है। चुनाव आपका रहेगा। जय हो!

अष्टावक्र!

टेढा-मेढा अष्टावक्र!

चला सूर्य साधने।

वाह रे वाह! विद्वान सभा

वो खिलखिलाकर हँसता है।

जनक सभा के विद्वानों को

अभी हाड़-मांस ही दिखता है।

है कोई जो देख ले मुझको?

या यूं ही मुझ पर हंसता है।

Read More

...

अहिल्या!

अभी रात का घिरना बाकी है।

और एक परिन्दा ना लौटा।

सुरज ढलते-ढलते पूछता है।

मैं आज यहीं सो जाता हूं।

तुम चुटकी मार जगा देना।

कल यहीं उदित हो जाऊंगा।

दुनिया का क्या ये पागल है।

इसे दिशा भ्रम ही समझेगी।

Read More

...

एकलव्य!

जब पड़ी जरुरत विद्या की

तो नये-नये हैं शोध किये।

मूर्त बनाकर विद्या सीखी

मिट्टी के गुरू से ज्ञान लिया।

बिना घाव के श्वान को बींधा

अद्भुत, अद्वितीय काम किया।

निस्वार्थ इतने की मत पूछो

झट काट अंगूठा दान किया।

Read More

A Leader! A Guru! Or simply Bliss!

If you are a manager or an employer you have a big responsibility on your shoulders. Responsibility to provide people with an environment where they can blossom like flowers, shine like stars and perform like achievers. An environment where positive vibrations flow like ‘The River of Ganges’. An environment where the people are spread like jewels on the unexplored beaches. An environment where everyone just outperforms each other and the old mindset managers stand there flabbergasted in disbelief, not believing their own eyes. Welcome to the land of blessed people. Welcome to the land of seekers! Seekers who know that “they do not know”. So, they seek, taking the help of whatever that comes in their way. They seek and reach the new heights which are not known to the modern corporate world. New heights of success which multiplies in the form of smiles on the faces of people who work for them. If you have had a chance to meet such people you know the vibrations that flow in the environment around them. You just see their wide smile faces and surrender yourself to the source of creation.

रेत का महल!

रेत का महल है मेरा

रेत का है घर।

रेत की है मंजिल मेरी

रेत की डगर।

रेत का है इष्ट मेरा

रेत का महबूब है।

रेत की है दुनिया सारी

महल चौबारे अटारी।

थोड़ी मीठी थोड़ी खारी

ऊंट की सी ये सवारी।

Read More
...
औझली!

देखते ही कोई अपना सा लगता है।

अपनी सी खुशबू लिए

तुम्हारे इर्द-गिर्द घूमता है।

मोह ही है शायद?

पर जीवन फूट रहा है कहीं।

नयी पत्तियां नयी कोंपलें और

नयी टहनियां निकल रही हैं कहीं।

जादू सी उमंग लिए तरंग बह रही हैं।

हवा में कुछ घुल गया है शायद।

मुस्कुराहट कहां से आ गई यह?

Read More
...
चंद्रयान 3

जब चरण यान के पड़े चांद पर

तो सारी दुनिया डोल गयी।

भारत तो आखिर भारत हैं

वो एक सांस में बोल गई।

विकसित भारत का शंखनाद

लो आज मैं अब ही करता हूं।

धरती की ना बात करो

मैं चरण चांद पर धरता हूं।

सिंहनाद यह सिंहनाद हैं

तुम होले-होले सुन लेना।

Read More
...
तू मेरा गुरूर है!

तू मेरा गुरूर है

होंसला रख आग में।

अरूण-उदय ना दूर है

होंसला रख रात में।

गर्म-गर्म आग थी

आग थी वो जल गई।

काली-काली रात थी

रात थी वो ढल गई।

फूटेगा प्रकाश अब

कालिमा को फोड़ कर।

Read More

क्या होता है एक मैनेजर होना ? कैसे मैनेज होती है एक टीम ?

क्या आपकी टीम आपको अपना नेता मानती है? क्या उन्होंने अपनी प्रॉब्लम कभी आपके साथ शेयर की हैं? क्या उन्होंने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल मसलों को सॉल्व करने के लिए आपकी सहायता मांगी है? क्या आपने कभी उनकी सहायता की है? यदि इन सब सवालों का जवाब "हां" है तो आप हैं एक सच्चे मैनेजर। तो आप हैं एक सच्चे नेता। तो आप हैं एक सच्चे गुरु। और अगर इन सवालों का जवाब "नहीं" है तो हम आपके काम आ सकते हैं। आपके मुद्दे-मसलों को सुलझाने में आपकी सहायता कर सकते हैं। आपके लोगों को कैसे प्रभावित करें इसका रहस्य समझा सकते हैं।

 

 

How can I help you?
How can I help you?